दरौंदा। थाना क्षेत्र के झझवा-रगड़गंज सीमा के चवर पुलिया पर मंगलवार की शाम ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई.वहीं घटना के अगले सुबह बुधवार के दिन परिजनों को घटना की जानकारी हुई.मौके पर पहूंची थाने की पुलिस तथा रेलवे के पुलिस अधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. मृतक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी 25 वर्षीय मछंदर गिरी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मछंदर गिरी विशुनपुर महुआरी रेलवे हाल्ट से ट्रेन में सवार होकर महाराजगंज किसी काम के वास्ते जा रहा था तभी यह हादसा हुआ.इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.