दाउदपुर। (मांझी) छपरा- सीवान मुख्य मार्ग के बनवार ढाला फ्लाई ओवर ए प्रोच रोड के समीप शनिवार को बालू लदा एक डंफर अनियंत्रित होकर सड़क के बीच पलटा गया।जिसमें सवार चालक व सह चालक घटना में बालबाल बच गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंच तत्काल आने जाने वाले वाहनों के लिए रास्ता साफ किया। वहीं पुलिस बालू अनलोड करने व डंफर उठाने के प्रयास में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डंफर डोरीगंज से बालू लाद कर दाउदपुर पहुंचा।जहां थाना क्षेत्र के किसी गांव में बालू अनलोड करने गया था।जहां उक्त गांव तक सड़क मार्ग ठीक नहीं होने के कारण डंफर बालू लेकर लौट रहा था। जो बनवार स्थित नए फ्लाई ओवर पथ से एन एच 85 पर आ रहा था कि डंफर का एक साइड दोनों मार्ग के बीच बच्चे त्रिभुज आकर के खाई में धंस गया और बालू लदा डंफर सड़क के बीचों बीच पलट गया। चालक आंनद कुमार पडित, सह चालक रामानुज कुमार ने बताया कि बालू लोडेड होने के कारण चालक अपना नियंत्रण खो दिया। समाचार प्रेषण तक डंफर मुख्य मार्ग पर पलटी पड़ी थी.Input):चन्द्रप्रकाश राज/वीरेन्द्र यादव