मूर्ति चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय रसूलपुर में रामजानकी मंदिर से मूर्तियों की चोरी
छपरा: रसूलपुर/एकमा-सरस्वती पूजा के अवसर पर जहाँ चारों ओर डीजे साउण्ड़ का शोर शराबा था वहीं चोर मंदिर से मूर्तियों की चोरी करने में मशगुल थे।स्थानीय थाना क्षेत्र के चड़वां गांव के ठाकुर बाड़ी स्थित राम जानकी मंदिर से सोमवार को दिनदहारे चोरों ने बर्षों पुरानी राम व लक्ष्मण की कीमती मूर्तियों की चोरी कर एक बार फिर अपनी दु:साहस का परिचय दिया है।चोरों ने चोरी की घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब मंदिर के पुजारी दोपहर के दो बजे अपने घर खाना खाने गए थे।जब वे खाना खाकर मंदिर लौटे तबतक सीता को छोड़ राम व लक्ष्मण की मूर्तियाँ लेकर गायब हो चुके थे. चोर।चोरों ने दिवार में बने जाली से मंदिर में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया।घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष राधामोहन पंडित दल बल के साथ मौके पर पहुँच निरीक्षण कर लोगों से पुछताछ किया।इस संबंध में चड़वाँ गाँव निवासी बनारस भारती के पुत्र व मंदिर के पुजारी दसईं भारती ने अज्ञात के बिरूद्ध मामला दर्ज कराया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।बताया जाता है कि इसके पूर्व क्षेत्र के कई मंदिरों से चोरों ने लाउडस्पीकर व बैट्री समेत दानपेटी की चोरी कर ली थी।कुछ महीने पूर्व हीं बंशी छपरा गाँव स्थित काली स्थान से लाउडस्पीकर की चोरी करते ग्रामीणो ने एक चोर को रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था.इनपुट चंद्र प्रकाश राज/वीरेंद्र यादव (छपरा सारण)