बहुत की सरल विधि और कम खर्चे में यूरिन वाटर को बनाया पीने योग्य
छपरा। सीपीएस के 10वीं का छात्र गौरव पांडेय ने 27वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में चयनित होकर जिला और विद्यालय का नाम रौशन किया है । श्री संजय पाण्डेय और श्रीमती रानी पाण्डेय के पुत्र बाल वैज्ञानिक गौरव ने अपने शोध में बताया कि बहुत की कम खर्च में कैसे यूरिन वाटर को पीने के योग्य बनाया जा सकता है और विद्यालय के ही विज्ञान प्रयोगशाला में कर के दिखया जिसके लिए नासा जैसी अंतरिक्ष एजेंसी लाखों डॉलर खर्च करती है। राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2019 मे विद्यालय के जीलास्तर पर चयनित बाल वैज्ञानिक गौरव पाण्डेय तथा दिव्यांशु राज ने 08 नवम्बर से 10 नवम्बर2019 तक रीजनल सेकण्डरी स्कूल जीवछ चौक सप्ता मधुबनी मे आयोजित राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस मे अपने जिला स्कूल का सम्मान बढ़ाया।
वहां इन दोनो बाल बैज्ञानिको के परियोजना को राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया।इनके परियोजना का चयन राज्य पुरष्कृत परियोजना के रूप मे किया गया तथा विद्यालय के विज्ञान शिक्षक श्री अनिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन मे दिनाक 22से 24 नवम्बर तक तारामंडल सभागार अदालत गंज पटना मे आयोजित राष्ट्रीय परियोजना चयन एवं समृधिकरण कार्यशाला मे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बाल वैज्ञानिक गौरव पांडेय ने एक बार फिर जिला और स्कूल का सम्मान बढ़ाया है।
अब वे केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम मे 27 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.Input):सीनियर जर्नलिस्ट चंद्रप्रकाश राज