सीवान। महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के सीहौता का शिव मंदिर निवासी बीरेन्द्र प्रसाद जी के पुत्र 21 वर्षीय अंगद कुमार एक साधारण से परिवार में जन्मे,अंगद कुमार ने जब वर्ष 2013 में सीवान शहर में आए योग गुरु स्वामी रामदेव जी के सभा में पहुंचे तो बाबा रामदेव जी के सिद्धांतों से आकर्षित होकर रामदेव जी के सानिध्य में योग की शिक्षा ग्रहण करने के लिए हरिद्वार तक चले गए और अपने पूरे जीवन काल में एक सन्यासी का जीवन यापन करने का निश्चय ठान लिया और आज सिवान जिला के योग प्रचारक के रूप में योगपीठ हरिद्वार ने उन्हें नियुक्त कर दिया है। अंगद कुमार गांव-गांव घूमकर बूढ़े बुजुर्गों को युग से जोड़ना चाहते हैं.