छपरा। संपूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती पर भाजपा के कार्यकर्त्ताओ द्वारा विधायक डॉ सीएन गुप्ता के नेतृत्व में मजहरुल हक़ चौक से पद यात्रा निकाली गई साथ ही अनेक जगहों पर सफाई अभियान भी चलाया गया.जेपी की जयंती पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की शायद ही ऐसे राजनेता होते है जो राजनीती की परिभाषा ही बदल देते है.इस दौरान जेपी के लिए चंद पंक्तियाँ समर्पित करते हुए विधायक ने कहा की वो.अन्य ही पथ मान्य थे,उद्दिष्ट थे,पथ त्याग के, सेवा के, निर्माण के,पथ संघर्ष के, संपूर्ण क्रांति के.
ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी को शत शत नमन.
इसके बाद विधायक ने जयप्रकाश नारायण की भूमि सिताबदियारा मे जेपी ट्रस्ट मे उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया.
पद यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जेपी और भारत माता के जयघोष करते हुए गुजरी.
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद,महिला मोर्चा की अध्यक्षा अनु सिंह,प्रोo अरुण सिंह,प्रोo देवेंद्र जी,नगर महामंत्री जीतू सिंह,मण्डल अध्यक्ष अनुरंजन कुमार,पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह,उपाध्यक्ष श्रीनिवास सिंह,अमरेंद्र कुमार,धर्मेंद्र चौहान,,बलवंत सिंह,धर्मेंद्र सिंह,शांतनु सिंह,आदित्य अग्रवाल,राहुल राज समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.Input):सीनियर जर्नलिस्ट चंद्रप्रकाश राज