छपरा। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर यूपीएचसी मासुमगंज के ब्रह्मपुर नयाबस्ती छपरा में विशेष स्वास्थ्य जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में लगभग150 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व ईलाज डॉ. राजीव रंजन सिंह द्वारा किया गया।शिविर में आवश्यक चिकित्सा कराने आये लोगों का हीमोग्लोबिन ,शुगर एवं बीपी जाँच भी किया गया।स्वास्थ्य परीक्षण व ईलाज के बाद पीड़ितों के बीच निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।डॉ. राजीव रंजन सिंह ने बताया कि शिविर में उच्चरक्त चाप, एनीमिया,चर्म रोग एवं जोड़ों के दर्द के अधिकांश रोगी पाये गये।गंभीर रूप से पीड़ित बारह मरीजों को बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।इस शिविर में छह बच्चों का टीकाकरण तथा दो गर्भवती महिलाओं का एएनसी जाँच भी किया गया।
यूपीएचसी मासुमगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.राजीव रंजन सिंह ने बताया कि राज्य और केन्द्र सरकार असहाय व गरीब लोगों को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराकर उन्हें स्वस्थ रखने के लिये कृतसंकल्पित है.इसी को ध्यान में सरकार ने गरीब व असहाय लोगों के बस्तियों में स्वास्थ्य जांच व जागरूकता शिविर आयोजित कर रही हैं. स्वास्थ्य परीक्षण व जांच शिविर के सफल संचालन में डाटा ईन्ट्री आपरेटर निरज कुमार, ए एन एम उर्मिला कुमारी, स्टाँफ नर्स मुनेश मीना,सुरक्षा गार्ड किशोर कुमार एवं गोलू कुमार का सराहनीय योगदान रहा.Input):चंद्रप्रकाश राज/वीरेन्द्र यादव