एकमा: सम्पति के विवाद को लेकर एक कलयुगी पुत्र ने अपनी पत्नी के सहयोग से अपने वृद्ध माता-पिता को मारपीट कर घायल कर दिया है.बीच बचाव करने गई बहन की भी पिटाई कर दिया गया है.घायलों द्वारा शोर मचाने पर गांव के लोगों ने तत्काल पहुंच कर पहुंचे.गांव वालों के आते ही मारपीट करने वाले कलयुगी पुत्र और पुत्रवधू फरार हो गए.गांव वालों ने तत्काल घायलों को प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक उपचार के लिए भर्ती कराया. बताया जाता है कि सम्पति के विवाद में एकमा प्रखंड के सफरी गांव के निवासी व दिल्ली के निजी कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी रविशंकर महतो ने अपनी पत्नी सरीता देवी के सहयोग से अपने वृद्ध माता प्रमिला देवी तथा पिता हरेकृष्ण महतो को मारपीट कर घायल कर दिया.बीच बचाव करने गई बहन सोनी कुमारी की भी पिटाई कर दिया.गांव वालों के आते ही कलियुगी पुत्र और पुत्रवधू फरार हो गए.गांव के लोगों ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक उपचार के लिए भर्ती कराया. अस्पताल के चिकित्सक डॉ गंगा सागर बिन्दु ने बताया को घायल दम्पति को गंभीर अंदरूनी चोटे आयी है.घायलों के स्थिति में सुधार हो रहा है.बताया जाता है कि रविशंकर महतो अपने पत्नी के साथ दिल्ली में रहता है. वह अपने वृद्ध माता पिता की सुधि नहीं लेता है. जबकि इस वृद्ध दम्पति पर अपनी एक बेटी की शादी करने की जवाबदेही है.बेटी की शादी की तैयारी को लेकर वृद्ध दम्पति चिंतित हैं. इधर बेटा पतोह घर के साथ रिटायरमेंट के रूपये व सम्पति के लिए वृद्ध दम्पति के साथ मारपीट कर रहे हैं. इस संबंध में थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर क्षेत्र में इस घटना की तीव्र निंदा की जा रही है.लोगों ने आरोपी को शीध्र गिरफ्तार करने की मांग जिला प्रशासन से की है.Input):चंद्रप्रकाश राज/वीरेंद्र यादव