पैक्स चुनाव के लिए एकमा में पहले दिन हुए 13 नामांकन
छपरा। एकमा प्रखण्ड क्षेत्र में सोमवार से पैक्स चुनाव के लिए अध्यक्ष और सदस्य के लिए नामांकन शुरू हुआ। निर्वाचन पदाधिकारी पैक्स सहयोग समिति सह एकमा प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. कुंदन कुमार ने बताया कि पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 9 और सदस्य के लिए 13 सहित कुल 22 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरकर जमा किया। डॉ. कुमार ने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि चार दिसंबर है।
उन्होंने बताया कि चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीक़े से संपन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है.
मिली जाकारी के अनुसार परसा दक्षिणी पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार प्रसाद, परसा उत्तरी से दीपक कुमार चौरसिया, आसहनी से सुशील कुमार सिंह, माने से अशोक कुमार सिंह, एकसार से राकेश यादव व रघुनंदन यादव रामपुर विंदालाल से अभिषेक कुमार मिश्र, अरविंद कुमार मिश्र व हुस्सेपुर से राजेश्वर कुमार तिवारी आदि पहले दिन नामांकन करने वालों में शामिल रहे.
इनपुट:चंद्रप्रकाश राज/ के.के. सिंह सेंगर/वीरेन्द्र कुमार यादव