चंद्र प्रकाश राज/ वीरेंद्र यादव
छपरा: एकमा नगर पंचायत के अलख नारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप विद्युत विभाग के पोल के कनेक्शन बॉक्स में अचानक आग लगने से सड़क पर अफरातफरी मच गई. आग के चपेट में आकर विद्युत विभाग के कवर तार गलकर सड़क पर गिर पड़े.राहगीरों ने तत्काल विद्युत विभाग को तार गलकर सड़क पर गिरने की सूचना दी.इसके बाद विद्युत विभाग ने तत्काल विद्युत आपूर्ति ठप किया. कनीय अभियंता गौतम कुमार ने बताया कि विद्युत कनेक्शन बॉक्स और तार की मरम्मत कर जल्द ही आपूर्ति सुचारू कर दिया जायेगा।