एकमा। सहारा क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी के अंतर्गत एकमा सेक्टर कार्यालय परिसर में रविवार को तीन स्थानों के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में सोसाइटी वर्कर शामिल हुए। वोटिंग के माध्यम से शांतिपूर्ण हुए चुनाव में एकमा से धनंजय कुमार सिंह, मांझी से दिलीप कुमार चौधरी व कोपा से राजेश्वर साह निर्वाचित प्रतिनिधि घोषित किये गए। जिन्हें माननीय रिजनल वर्कर शेषनाथ पाण्डेय, पर्यवेक्षक मनीषी श्रीवास्तव, भूपेंद्र दीक्षित व एकमा सेक्टर वर्कर दीपक कुमार के द्वारा चयनित प्रतिनिधियों को संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर संजीव कुमार श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुमार, बनारसी राय, राजेश यादव, विजय शर्मा, निर्मल कुमार सिंह, फील्ड वरिष्ठ वीरेंद्र यादव, रामानंद सिंह, आशुतोष अंकित, सरोज कुमार दुबे, सत्येंद्र राय, जितेंन्द्र पाण्डेय आदि मौजूद थे.Input):चंद्र प्रकाश राज/वीरेंद्र यादव