मुंबई: महाराष्ट्र राज्य में बीजेपी और एनसीपी की सरकार बन गई है.बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने राज्य के उप मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली है. दोनों नेताओं को शनिवार की सुबह करीब आठ बजे शपथ दिलाई गई.इसके बाद भाजपा तथा एनसीपी के समर्थकों में खुशी की लहर हैं. समर्थकों के द्वारा चारों तरफ मिठाईयां तथा आतिशबाजी की जा रही है.भाजपा तथा एनसीपी के प्रमुख कार्यालयों पर खुशी की लहर देखने को मिल रही है.शपथ लेने के बाद अजीत पवार ने कहा कि बहुत दिनों तक आपने देखा कि चुनाव के नतीजे 24 तारीख को आए,लेकिन कोई सरकार बना नहीं सका.महाराष्ट्र की जनता और किसानों की समस्याओं का सामाधान करने के लिए हमने ये फैसला लिया और सरकार बनाई.
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को ट्वीट कर बधाई दी है.