सीवान। बड़हरिया प्रखंड़ के सिसवां गांव के उजमा कमर ने प्रथम प्रयास में न्यायिक परीक्षा पास कर जज बनी है। रोहतास के सासाराम में प्रधान न्यायाधीश कमरुल होदा की पुत्री उजमा कमर ने 30वी न्याय परीक्षा में 133 वां रैंक को प्राप्त कर पूरे जिले में अपने गांव का मान सम्मान बढ़ाया है। जिसके दादी शमसुन निशा सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी। माता जरीना अफरोज खान मिर्जा पटना 6 स्थित मध्य विद्यायल में प्रभारी प्रधानाध्यापिका है। भाई दानिश कमर तीस हजारी कोर्ट दिल्ली में वकील है। उजमा कमर ने एलएलबी दिल्ली यूनिवर्सिटी के केम्पस लॉ कॉलेज से प्रथम स्थान प्राप्त की । एलएलएम की डिग्री नेशनल लॉ कॉलेज जोधपुर से प्राप्त की। जज बनने से चाचा मो नैमुल्लाह,बहन सबीहा नाज उर्फ नेहा परवीन, हीना परवीन, नाज सब्बा,सहित सिसवां गांव के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है.