रिपोर्ट:चंद्र प्रकाश राज
छपरा : दो हज़ार किलोमीटर साइकिल चला छपरा पहुंचे भाग्यश्री सावंत व मैसूर जगन्नाथ पवन का भव्य स्वागत हुआ। पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण के नेतृत्व में ब्रह्मपुर पुल के पास भव्य स्वागत किया गया हिमाचल प्रदेश के पालमपुर से साईकिल यात्रा पर निकले भाग्यश्री सावंत और मैसूर जगन्नाथ पवन का। रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया दोनों साईकिल चालक रोट्रेक्टर है जो रोट्रेक्ट क्लब बैंगलोर आॅरचर्ड के सदस्य है,भाग्यश्री अपने क्लब की उपाध्यक्ष है वहीं पवन अपने क्लब के सचिव है।मंडल 3250 के प्रवेश पर रोटरी सारण,रोट्रेक्ट सारण,रोट्रेक्ट सारण सिटी तथा इन्ट्रेक्ट सारण द्वारा भव्य स्वागत किया गया वहीं रोटरी इन्टरनेशनल 3250 के मंडलाध्यक्ष विवेक कुमार ने विडियो काॅल के द्वारा भाग्यश्री तथा पवन का स्वागत किया तथा सफल यात्रा की मंगल कामना की। शिवम पैलेश में रोटरी सारण,रोट्रेक्ट सारण,रोट्रेक्ट सारण सिटी तथा इन्टरेक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में भाग्यश्री तथा पवन का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने की। भाग्यश्री सावंत और मैसूर जगन्नाथ पवन को पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। भाग्यश्री ने अपने सम्बोधन में कहा हमारा लक्ष्य बीस हजार किलोमीटर साईकिल द्वारा यात्रा करनें की है जो दो सौ दिनों में पूरी होंगी।हमलोग पोलियो को भारत में दुबारा न आ जाए इसके लिए जागरण अभियान इस कार्यक्रम के माध्यम से चला रहे है तथा स्वच्छ भारत अभियान के तहत हमारा लक्ष्य है चार सौ सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों को स्वच्छता के लिए जागरूक करना है। मैसूर जगन्नाथ पवन ने अपने सम्बोधन में कहा दो अक्टूबर गाँधी जयन्ती के दिन से हमने अपनी यात्रा प्रारंभ की है,हिमाचल प्रदेश से प्रारम्भ कर पंजाब,उत्तराखंड,उत्तरप्रदेश की यात्रा करते हुए बिहार पहुँचे है।बिहार में हम बिहार के महापर्व छठ के अवसर पर आए है हम अपने-आप को सौभाग्यशाली मानते है की इस महान पर्व में हमें भी सम्मिलित होने का सुअवसर मिला है,महान है बिहार की धरती जहाँ हम पहुँचे है इतना शानदार स्वागत और सम्मान हमें बिहार के छपरा की धरती पर ही प्राप्त हुआ है।इन दोनों साईकिल सवार के साथ चल रहे दिल्ली निवासी गुरजीत सिंह लगभग छ: महीने साथ में रहेंगे।कार्यक्रम का संचालन रोट्रेक्ट सारण सिटी के उपाध्यक्ष सुधान्शु कुमार कश्यप ने किया,
आगत अतिथियों का स्वागत रोट्रेक्ट सारण के पुर्व अध्यक्ष मनीष कुमार सोनी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रोट्रेक्ट सारण सिटी के सचिव टुन्ना कुमार सिंह ने किया इस अवसर पर रोटरी सारण के आगामी अध्यक्ष राजेश कुमार जायसवाल तथा रोट्रेक्ट सारण सिटी से उज्जवल रमण,आसिफ हयात,विनीत कुमार सिंह,निकुन्ज कुमार,अभिषेक कुमार,निरव कुमार,महताब आलम,अभिषेक श्रीवास्तव तथा रोट्रेक्ट सारण से सचिव मनमोहन,श्रीराम कुमार,रवि शंकर,शुभम कुमार तथा इन्ट्रेक्ट सारण से हर्ष राज एवम् प्रवीण कुमार सिंह उपस्थित हुए।