न्यूज डेस्क सीवान:गुठनी के एक हीरो एजेंसी बीरेंद्र मोटर्स में देर रात्री शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग में लगभग 50 गाड़िया जलकर राख हो गई।घटना मंगलवार की सुबह 1 बजे रात्री की है। सूत्रों से मिली जानकारी के द्वारा आग शार्ट सर्किट के द्वारा लगी है। जिसमे लाखों रूपये की सम्पति की गाड़िया जलकर ख़ाक हो गई।
घटना की शुचना पाकर मौके पर पहूंची अग्निशमन की गाड़िया काफी कोशिशो के बाद आग पे काबू पाई। जहा एजेंसी से लगभग 50 लाख रूपये। से अधिक की सम्पत्ति जलकर खाक होने की शुचना मिल रही है।